गूगल मीट के माध्यम से माध्यमिक शिक्षक संघ ने की बैठक
- विभिन्न मांगों को लेकर डीईओ से मिलेगा संघ का एक प्रतिनिधि मंडल
गिरिडीह। झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ गिरिडीह की एक अहम बैठक बुधवार को गूगल मीट के माध्यम से हुई। जिसमें जिले भर के करीब 80 शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। मीटिंग की अध्यक्षता जिला सचिव मो. अख्तर अंसारी ने किया। जबकि गूगल मीट का संचालन शिक्षक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने किया। बैठक में माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं के निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा के पश्चात उनके समाधान हेतु सार्थक कदम उठाने का निर्णय लिया गया। साथ ही संघ की मजबूती के लिए प्रखंडवार साथियों को कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई।
कहा गया कि 2019 में उच्च विद्यालयों में नियुक्त माध्यमिक शिक्षकों के सेवा संपुष्टि में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से हो रहे विलंब पर खेद जताते हुए तुरंत इस पर कार्रवाई करने की मांग करने का निर्णय लिया गया। साथ ही सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सभी कार्य समय पर निष्पादन करने का आग्रह करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच हेतु त्वरित गति से कार्य किए जाने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से आग्रह करने का निर्णय लिया गया। ताकि वित्तीय वर्ष समापन के कारण यह वेतन एरियर न बन जाए। प्राथमिक शिक्षा से विधिवत आरक्षण के तहत उच्च विद्यालय में आए शिक्षकों को एलडीसी के आधार पर वेतन देने की मांग का निर्णय लिया गया। उक्त मांगों को लेकर निर्णय लिया गया कि 25 जनवरी को जिला शिक्षा पदाधिकारी से संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर सभी विषयों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए निराकरण करने का आग्रह करेगा।
मीटिंग में मनोज रजक, शमा परवीन, सोनम कुमारी, मिथुन राज, दीपक राय, राजेश कुमार सिंह, मदन राय, जितेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, मनीष कुमार, बबलू कुमार, अंजर इमाम, सुधीर कुमार, निर्मल पंडित, हेम नाथ महतो, अनुज कुमार, मधु कुमारी, भावना कुमारी, पूलेज मरांडी सहित कई शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।