गिरिडीह एलआईसी में बीमा कर्मचारी संघ ने मनाया नेशनल डे, विदेशी पंूजीनिवेश का किया विरोध
गिरिडीहः
विकास अधिकारी संघ और भारतीय जीवन बीमा के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को गिरिडीह में बीमा कर्मियों ने एलाआईसी का नेशनल डे मनाया। एलआईसी के नेशनल डे को लेकर विकास अधिकरी संघ और बीमा कर्मियों ने कार्यालय के गेट पर ही सभा भी किया। सभा में पेंशनर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गुप्ता, कर्मचारी संघ के सचिव धर्मप्रकाश समेत कई शामिल हुए। मौके पर इन वक्ताआंे ने कहा कि केन्द्र सरकार इस बात से परिचित है कि कई दशकों के सफर के बाद एलआईसी की पूंजी 38 लाख करोड़ का हुआ। इंफ्रास्ट्रचक्र के डेवलमेंट में एलआईसी ने महत्पूर्ण भूमिका निभाया। एक-एक व्यक्ति को छोटे-छोटे बचत कर एलआईसी में निवेश कर उनके जीवन को सुरक्षित बनाने का काम किया। लेकिन केन्द्र सरकार आईपीओ के माध्यम से एलआईसी में विदेशी पूंजीनिवेश कर नीजिकरण करने के प्रयास में है। बीमा कर्मियों का साफ तौर पर मानना है कि एलआईसी में विदेशी निवेश सीधे तौर पर देश के सबसे बड़ी बीमा कंपनी के कर्मियों के लिए नुकसानदायक होगा। सरकार के इसी प्रस्ताव का विरोध अब पेंशनर एसोसिएशन भी कर रहा है। इधर सभा में दवा विक्रय प्रतिनिधी एसोसिएशन के राज्य सचिव मृदुल कांति दास, संहिता सरकार, संजय शर्मा, कुमकुम वर्मा, अनुराग मुर्मु, विजय कुमार, आनंद मोहन झा समेत कई मौजूद थे।