बढ़ते संक्रमण के कारण गिरिडीह के बराकर नदी में लगे खिचड़ी मेला से पुलिस ने हटाया श्रद्धालुआंे को
गिरिडीहः
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण गिरिडीह-डुमरी रोड के बराकर नदी में मकर संक्रान्ति के दुसरे दिन हर साल लगने वाला खिचड़ी मेला शनिवार को लगा। लेकिन मेले का लुत्फ उठाने वालों को उस वक्त मायूस होना पड़ा। जब मुफ्फसिल थाना के एसआई प्रमोद कुमार पुलिस जवानों के साथ वहां पहुंचे। और लोगों को वहां से रवाना करते दिखें। इस दौरान सीटी बजार कर पुलिस जवान बराकर नदी में उमड़ी भीड़ को वहां से हटाना शुरु किया। कोई लजीज व्यंजन तैयार कर रहा था, तो कई लोग इस दौरान बराकर नदी में स्न्नान कर बराकर धाम में पूजा-अर्चना करने की तैयारी में थे। हालांकि भीड़ हटा रहे पुलिस जवानों ने इस दौरान कुछ लोगों को पूजा-अर्चना को दिया। लेकिन इसके बाद पुलिस जवानों ने सख्ती किया और लोगों को वहां से जाने की अपील करते दिखे। मकर संक्रान्ति के दुसरे दिन लगने वाले खिचड़ी मेले को लेकर इस साल भी जरुरत से अधिक लोगांे की भीड़ नदी के तट पर जुट गई थी। भीड़ की हालत ही बता रहा था कि किसी को महामारी से कोई खौफ नहीं।
क्योंकि वहां जुटे श्रद्धालुओं में कोई समाजिक दूरी नहीं दिखा, तो किसी ने चेहरे पर माॅस्क तक नहीं लगाया था। लिहाजा, इस भीड़ को देखते ही पुलिस जवानों को सख्ती करना पड़ा। इस दौरान मुफ्फसिल थाना के एसआई ने बढ़ते भीड़ को देखते हुए जहां शिव मंदिर में ताला लगाना पड़ा। वहीं मंदिर के पुजारी और पूजा समिति के पदाधिकारी विनोद राय, सचिव राजेन्द्र राय, अजीत पांडेय, प्रभाकर पांडेय समेत अन्य लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि महामारी के कारण सख्ती बढ़ाई गई इसे मंदिर के पुजारियों को नुकसान उठाना पड़ा।