LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

मानव तस्करी के मामले में तिसरी पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

  • नाबालिक लड़कियों को दिल्ली ले जाने के मामले में दर्ज की गई थी प्राथमिकी
  • दो अभियुक्त अब भी है फरार

गिरिडीह। तिसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाबालिक लड़कियों को दिल्ली ले जाने के मामले में आरोपी राजू मंडल को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त मामले में आरोपी राजू मंडल सहित तीन अभियुक्त है। तिसरी पुलिस ने सोमवार देर रात को लोकाय से गिरफ्तार की गई।

जानकारी के अनुसार विगत 28 जुलाई को कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के प्रखंड समन्वयक सुरेंद्र पंडित के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने थाना गेट के सामने बोलेरो से छः नाबालिक लड़कियों को दिल्ली ले जाते पकड़ कर पुलिस को सौप दिया गया था। जिसके बाद तिसरी थाना में कांड संख्या 78/21 के तहत राजू मंडल, अनिल दास व बोलेरो ड्राइवर पर प्राथमिकी दर्ज की गई। तिसरी पुलिस ने छः माह बाद राजू मंडल को गिरफ्तार की है। फिलहाल अन्य दो आरोपी भी फरार है।

विदित हो कि छः लडकियां मंसाडीह पंचायत के विभिन्न गांव से थी। जिसे जेएसएलपीएस के तहत दिल्ली में ट्रेनिंग के नाम पर बोलेरो से जेएसएलपीएस के कार्यकर्ता राजू मंडल व अनिल दास ले जा रहे थे। सभी छः लड़कियों की जांच के उपरांत नाबालिक निकली। जिसके बाद पुलिस ने जेएसएलपीएस के राजू मण्डल, अनिल दास व बोलेरो ड्राइवर पर प्राथमिकी दर्ज की।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons