नववर्ष को लेकर पुलिस रही चौकस
- संवेदनशील स्थानों पर हुई पेट्रोलिंग
गिरिडीह। नववर्ष को लेकर गावां प्रखंड के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस का पेट्रोलिंग जारी रहा। पुलिस नववर्ष को लेकर गावां, पटना, नगवां, मंझने, बिरने, माल्डा, पिहरा व जमडार समेत कई पंचायतों में लगातार पेट्रोलिंग कर हुदंगियों पर विशेष नजर बनाए रखी और कोविड गाइडलाइन के तहत जश्न मनाने की अपील करते नजर आई। थानेदार पिंटू कुमार ने भी कई पंचायतों व पिकनिक स्पॉट का दौरा कर शांति माहौल में नववर्ष मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन को लेकर सभी को सतर्कता बरतने की जरूरत है व भीड़ भाड़ वाले स्थानों में जाने से परहेज करने की। कहा कि गावां प्रखंड में नववर्ष शांतिमय का माहौल में सम्पन्न हुआ है।
Please follow and like us: