LatestNewsझारखण्डराँची

गरीबों के लिए हेमंत सरकार का बड़ा एलान, पेट्रोल पर 25 रुपये की मिलेगी छूट

  • 26 जनवरी से राशन कार्डधारियों को मिलेगा इसका लाभ
  • माह में दस लिटर तक ले सकेंगे पेट्रोल, अकाउंट में आयेंगे वापस रूपये
  • 2 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का किया शिलान्यास
  • स्टूडेंट्स को भी क्रेडिट कार्ड की सुविधा देने की की घोषणा

रांची। झारखंड सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को संबोधित करते हुए बड़ा एलान किया है। उन्होंने राज्य के गरीब परिवारों को पेट्रोल पर 25 रुपये की छूट मिलेने की घोषण की है। गरीबों को यह लाभ आगामी 26 जनवरी, 2022 से मिलेगा। सीएम श्री सोरेन ने कहा कि वर्तमान सरकार गरीबों को आर्थिक रूप से सशक्त करने को लेकर लगातार प्रयासरत है।

सीएम श्री सोरेन ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे है। जिसका सबसे अधिक असर गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों पर पड़ रहा है। कहा कि एक गरीब व्यक्ति घर में बाइक रखते हुए भी पेट्रोल के पैसे नहीं रहने के कारण अपनी बाइक नहीं चला पा रहे थे, लेकिन अब राज्य सरकार इन गरीबों की परेशानी को काफी हद तक कम करने में जुटी है। इसी के तहत अब गरीबों को पेट्रोल में 25 रुपये प्रति लीटर की छूट दे रही है।

हालांकि इसका लाभ सिर्फ राशन कार्डधारियों को ही मिलेगा। वैसे राशन कार्डधारी जिनके पास बाइक या स्कूटी है, लेकिन पेट्रोल नहीं भरा पा रहे हैं, उन्हें 25 रुपये प्रति लीटर की छूट मिलेगी। एक गरीब परिवार को हर महीने सिर्फ 10 लीटर पेट्रोल लेने में छूट मिलेगी। और इस तरह से 250 रुपये प्रति माह प्रति गरीब परिवार के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर की जायेगी।

कार्यक्रम के दौरान श्री सोरेन ने स्टूडेंट्स को भी लुभाने वाली घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सरकार बहुत जल्द स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड भी लाने जा रही है। इसके माध्यम से मेधावी छात्रों की मदद की जाएगी। बताया कि राज्य के एससीसी बच्चों समेत अन्य बच्चों को लोन लेने में परेशानी होती है। इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से उस समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए अगर कानूनी लड़ाई भी लड़नी पड़ी तो सरकार लड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने के मुद्दे पर भी सरकार गंभीर है। सरकार जल्द इस संबंध में भी निर्णय लेगी।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 2 हजार 965 करोड़ 22 लाख रुपए की 20 योजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें रांची के कांटाटोली फ्लाइओवर, ट्रांसपोर्ट नगर के शिलान्यास के अलावा पेयजल व स्वच्छता विभाग समेत अन्य विभागों की कई जरूरी योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अनुबंधकर्मियों की समस्या का संज्ञान सरकार को है। उनकी समस्याओं का समाधान सड़कों पर उतरने से नहीं, वार्ता करने से होगा। आप आइए सरकार आपके साथ बात करने के लिए तैयार है। धरना-प्रदर्शन में समय बर्बाद करने से राज्य का विकास नहीं होगा। काम करने से राज्य का विकास होगा।

Please follow and like us:
Hide Buttons