LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

वैट करने की मांग को लेकर गिरिडीह के पेट्रोल पंप मालिकों ने किया मंगलवार को बंद की घोषणा

गिरिडीहः
पेट्रोलियम पद्धार्थ में वैट कम किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को जिले के तमाम पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय गिरिडीह के पंप मालिकों ने लिया। सोमवार को ही प्रेसवार्ता कर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के गिरिडीह इकाई के पदाधिकारी प्रमोद कुमार, भूपेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह, नीरज गुप्ता, निशांत कुमार, सुनील कुमार जैन समेत अन्य सदस्यों ने कहा कि मंगलवार को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक जिले के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेगें। बंद के दौरान आपात सेवाएं एबूंलेस को सिर्फ आपात स्थिति में पेट्रोल और डीजल उपलब्ध कराया जा सकता है। एसोसिएशन के इन पदाधिकारियांे ने कहा कि डीलर्स एसोसिएशन पिछले कई दिनों से राज्य सरकार से मांग कर रहा है कि राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करना जरुरी है। क्योंकि केन्द्र सरकार ने एक्साईज ड्यूटी कम किया है। ऐसे में तर्कसंगत यही है कि राज्य सरकार को भी वैट कम करना चाहिए। जबकि दुसरे कई राज्योें में वैट कम किया जा चुका है। सिर्फ झारखंड में ही वैट अधिक है। ऐसे में डीलर्स एसोसिएशन अब मांग करता है कि वैट 22 प्रतिशत से कम कर 17 प्रतिशत किया जाएं। क्योंकि वैट कम नहीं किए जाने के कारण ही राज्य में अब तक 10 प्रतिशत पेट्रोल पंप बंद हो चुके है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons