वैट करने की मांग को लेकर गिरिडीह के पेट्रोल पंप मालिकों ने किया मंगलवार को बंद की घोषणा
गिरिडीहः
पेट्रोलियम पद्धार्थ में वैट कम किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को जिले के तमाम पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय गिरिडीह के पंप मालिकों ने लिया। सोमवार को ही प्रेसवार्ता कर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के गिरिडीह इकाई के पदाधिकारी प्रमोद कुमार, भूपेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह, नीरज गुप्ता, निशांत कुमार, सुनील कुमार जैन समेत अन्य सदस्यों ने कहा कि मंगलवार को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक जिले के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेगें। बंद के दौरान आपात सेवाएं एबूंलेस को सिर्फ आपात स्थिति में पेट्रोल और डीजल उपलब्ध कराया जा सकता है। एसोसिएशन के इन पदाधिकारियांे ने कहा कि डीलर्स एसोसिएशन पिछले कई दिनों से राज्य सरकार से मांग कर रहा है कि राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करना जरुरी है। क्योंकि केन्द्र सरकार ने एक्साईज ड्यूटी कम किया है। ऐसे में तर्कसंगत यही है कि राज्य सरकार को भी वैट कम करना चाहिए। जबकि दुसरे कई राज्योें में वैट कम किया जा चुका है। सिर्फ झारखंड में ही वैट अधिक है। ऐसे में डीलर्स एसोसिएशन अब मांग करता है कि वैट 22 प्रतिशत से कम कर 17 प्रतिशत किया जाएं। क्योंकि वैट कम नहीं किए जाने के कारण ही राज्य में अब तक 10 प्रतिशत पेट्रोल पंप बंद हो चुके है।