डुमरी में गिरिडीह प्रशासन ने लगाया आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वारा शिविर, मंत्री समेत डीसी व एसपी हुए शामिल
गिरिडीहः
जिले के डुमरी प्रखंड के पौरेया गांव में रविवार को गिरिडीह प्रशासन द्वारा आयोजित आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सूबे के शिक्षा मंत्री समेत डीसी राहुल सिन्हा और एसपी अमित रेणु भी शामिल हुए। एक माह से लगातार चल रहे इस कार्यक्रम के दौरान रविवार को प्रशासन की और से भव्य कार्यक्रम किया गया। जिसमें कई लाभुकों के बीच परिसंपतियों का वितरण किया गया। डुमरी के पौरेया गांव में हुए कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री जगरन्नाथ महतो, डीसी राहुल सिन्हा और एसपी अमित रेणु ने दीप जलाकर किया। इस दौरान कार्यक्रम में 10 लाभुकों के बीच कंबल तो पांच लाभुकों के बीच हरा राशन कार्ड और पांच लाभुकों के बीच धोती-साड़ी का वितरण किया गया। मौके पर मनरेगा से जुड़ी योजनाओं में काम करने वाले 10 लाभुकों के बीच जाॅब कार्ड वितरण किया गया। प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कई विभागों द्वारा स्टाॅल भी लगाया गया था। हर स्टाॅल का निरीक्षण मंत्री के साथ डीसी, एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने किया। और योजनाओं की जानकारी से इलाके के ग्रामीणों को अवगत कराया।
मंत्री ने मौके पर ग्रामीणों के बीच कहा कि जितने दिनों तक यह कार्यक्रम जिले में चलता रहा। उतने दिनों तक शिविर में पहुंचे लोगों के समस्याओं का निष्पादन किया गया। डीसी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि एक-एक ग्रामीण कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाएं। अब यह जरुरी हो चुका है। इधर शिविर में आएं ग्रामीणों ने कई आवेदन दिए। जिसमें पेंशन समेत जमीन विवाद से जुड़ा हुआ था। जबकि शिविर को सफल बनाने में जिला पर्षद अध्यक्ष राकेश महतो, डीडीसी शशिभूषण मेहरा, डुमरी बीडिओ ने महत्पूर्ण भूमिका निभाया।