LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

लागातार जांच के बाद भी नहीं रुक रहा है शराब का गोरखधंधा

  • आसनसोल-गया पैसेंजर में जांच के दौरान बोरी में शराब

कोडरमा। आरपीएफ कोडरमा व टास्क टीम धनबाद के द्वारा कोडरमा गया रेलखंड में गाड़ी संख्या 03553 अप, आसनसोल-गया पैसेंजर में गुप्त रूप से छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान गाड़ी के कोच संख्या ईआर 198344 के टॉयलेट के पास के एक लाल रंग का बोरी पाया गया। संदेह होने पर आस-पास बैठे यात्रियों से काफी पूछताछ किया गया तो किसी ने अपना दावा नहीं किया। लिहाजा बोरी को खोल कर देखा गया तो उसमें एक प्लास्टिक के थैले में करीब 20 लीटर देशी शराब व 50 बोतल 300 एमएल वाला मैहर लैला देशी शराब पाया गया। जिसमंे प्रत्येक का मूल्य 40 रुपया कुल कीमत 2000 रुपया है। सभी शराब को गाड़ी से उतारकर मौके पर ही जप्ती सूची बनाते हुए जप्त किया गया तथा सुरक्षित आरपीएफ पोस्ट कोडरमा पर रखा गया। सभी जप्त शराब को उत्पाद विभाग कोडरमा को सुपुर्द किया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons