गिरिडीह के प्रवासी मजदूर की पुणे में हुई पत्थर से कुचल कर हत्या
गिरिडीहः
गिरिडीह के प्रवासी मजदूर की हत्या बुधवार की देर रात महाराष्ट्र के पुणे में पत्थर से कुचल कर दिया गया। मृतक हुल्लास मिर्धा जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको गांव का रहने वाला था। मृतक के परिजनों को हुल्लास के हत्या की जानकारी गुरुवार की सुबह पुणे जिले के बडगांव महावत थाना के एसआई विकास स्वाति ने फोन पर दिया। इसके बाद से ही पूरे गांव में हुल्लास के हत्या को लेकर कोहराम मचा हुआ है। बडगांव महावत थाना के एसआई ने परिजनांे को फोन पर यह भी बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल ये स्पस्ट नहीं है कि हुल्लास की हत्या किन लोगों ने किया और हत्या का कारण का क्या है। लेकिन बुधवार की देर रात हुए घटना के बाद पुणे पुलिस कानाफाटा कामसेद घटनास्थल पहुंची। और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं अब पुणे पुलिस मृतक के शव को गिरिडीह भेजने की तैयारी में भी जुटी हुई है। परिजनांे से बातचीत के क्रम में बडगांव महावत थाना के एसआई ने यह भी बताया कि हुल्लास के सिर को अज्ञात लोगों ने पत्थर से बुरी तरह से कुचला है। चेहरा इतना वीभत्स है कि मृतक को पहचानना भी संभव नहीं हो रहा था। लेकिन जेब मंे पड़े आधार कार्ड से मृतक का पहचान हो पाया। एसआई ने इस दौरान यह भी बताया कि मृतक के साले को कई बार फोन कर पुणे बुलाया गया। लेकिन साला भिंवड़ी से पुणे नहीं आ रहा। जानकारी के अनुसार मृतक हुल्लास पिछले एक साल से पुणे में काम कर रहा था।