LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह गायत्री परिवार ने किया अब्दुल क्यूम गल्र्स हाई स्कूल में आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी कार्यक्रम का आयोजन

छात्र जिस धर्म से हो, वक्त पर सही मार्गदर्शन से समाज उन्नति के रास्ते पर पहुंचता हैः पूनम बरनवाल

गिरिडीहः
शहर के भंडारीडीह स्थित अब्दुल क्यूम गल्र्स हाई स्कूल में मंगलवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार ने आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी कार्यक्रम का आयोजन किया। अब्दुल क्यूम गल्र्स हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में जहां काफी संख्या में स्कूल की छात्राएं शामिल हुई। तो कार्यक्रम में उनके अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया। गायत्री परिवार के इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गयात्री परिवार की तीन जिलों की संयोजिका सह समाजसेवी पूनम बरनवाल ने भारतीय संस्कृति को विश्व का सर्वोच्च संस्कृति बताते हुए कहा कि कई महापुरुषो ने यहां अवतरण लिया। महात्मा बुद्ध से लेकर स्वामी विवेकानंद जैसे विभूतियों का इस देश में अवतरण हुआ। तो सिर्फ मानव सभ्यता के विकास के लिए। इन विभूतियों ने कभी एक धर्म तक खुद को सीमित नहीं रखा। बल्कि, हर जाति और हर सांप्रदाय तक मानव सेवा के संदेश को पहुंचाया। तीन जिलों की संयोजिका पूनम बरनवाल ने यह भी कहा कि हर छात्र व उनके अभिभावक जिस धर्म से हो, पहली सेवा मानव की सेवा को उत्तम रास्ता बताया गया है। ऐसे में गर्भ में पलने वाले बच्चों की निगरानी और उनका मार्गदर्शन वक्त पर अभिभावकों से मिले।

तो निश्चित तौर पर एक-एक छात्र समाज के लिए एक मिसाल कायम कर सकता है। गायत्री परिवार के आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी में इस दौरान स्कूल के प्राध्यानाध्यापक समेत स्कूल के कई शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्राएं समेत उनके अभिभावक शामिल हुए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons