डुमरी में भाजपाईयों ने मनाई बाबा सहेब की पूण्यतिथि
- श्रद्धांजली अर्पित करते हुए बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने का लिया संकल्प
गिरिडीह। भाजपा द्वारा सोमवार को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशांत जायसवाल के वनांचल चौक स्थित आवासीय कार्यालय में आयोजित निर्वाण दिवस कार्यक्रम की शुरूआत भाजपाईयों द्वारा बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।
मौके पर पूर्व जिप सदस्य सह भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल सहित अन्य भाजपाईयों ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने बाबा साहेब के कृतियों का बखान करते हुए उनकी राष्ट्रभक्ति एवं देश के विकास में उनके योगदान को याद किया।
मौके पर भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल, निर्मल जायसवाल, देवेन्द्र महतो, मोहन मंडल, आशीष अग्रवाल, मोतीलाल पंडित, संजय अग्रवाल, सुरेंद्र महतो, बंशी रविदास, शांति देवी, मालती देवी आदि उपस्थित थे।
Please follow and like us: