LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कस्तुरबा विद्यालय छात्रावास के कमरे में आग लगने से मची अफरा तफरी

  • आग पर पाया गया शीघ्र काबू, बाल बाल बची छात्राएं

गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय छात्रावास के कमरे में शनिवार की देर रात अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गयी। हलांकि शीघ्र ही आग पर काबू पा लिया गया। घटना में कुछ छात्राओं का कपड़ा जल गया। शनिवार की रात लगभग रात्री 9.30 बजे छात्रावास के एक कमरे में अचानक आग लग गयी। संभावना व्यक्त की जा रही है कि किसी छात्रा के द्वारा मच्छर अगरबत्ती जलाने के कारण टंगे हुए कपड़े से अगरबत्ती का संपर्क हो गया जिससे आग लगी।

आग लगने के बाद छात्रावास में अफरा तफरी मच गयी व सब छात्राएं भय से चिल्लाने लगी। घटना की सूचना पर माल्डा ग्राम प्रधान सुकांता देवी, पूर्व मुखिया दिनेश पांडेय आदि विद्यालय पहुंचे व लोगों के सहयोग से आग को समय रहते बुझा दिया जिससे बड़ी घटना टल गई।

घटना में विद्यालय की छात्रा प्रिया व सिमरन आदि के कपडे़ जल गये। भगदड़ में कुछ छात्रायें मामुली रूप से जख्मी हो गयी। घटना की सूचना पर रविवार को दर्जनों की संख्या में छात्राओं के अभिभावक विद्यालय पहुंचे व बच्चियों का हाल चाल जाना।

विद्यालय की वार्डेन खुशबू कुमारी ने कहा कि घटना में दो तीन छात्राओं के कपड़े जले हैं। आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons