ईट राइट चौलेंज के अंतर्गत परियोजना बालिक उच्च विद्यालय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
- जागरुकता को लेकर चलाया गया अभियान
- रंगोली, स्लोगन व पोस्टर के माध्यम से दिया गया सही पोषण का संदेश
- संतुलित आहार का इस्तेमाल करें व दूसरों को भी करें प्रेरितः एसडीएम
कोडरमा। एफएसएसएआई द्वारा प्रायोजित ईट राइट चौलेंज कोडरमा अंतर्गत अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में परियोजना बालिक उच्च विद्यालय कोडरमा में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर जागरुकता अभियान चलाया गया। ईट राइट चौलेंज को लेकर रंगोली, स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में स्कूल की बच्चियों ने बढचढ़ कर भाग लिया। बच्चियों द्वारा ईट राइट चौलेंज की विभिन्न स्लोगन व चित्र बनाकर सही पोषण के संदेश दिया गया। साथ ही ईट राइट चौलेंज का आर्कषक रंगोली बच्चियों द्वारा बनाया गया।
रंगोली प्रतियोगिता में बच्चियों की चार टीमें बनायी गयी थी। टीम का नाम बरकर, पेट्रो, वंदाहा व सकरी रखा गया। ईट राइट चौलेंज में आर्कषक रंगोली बनाने वाली टीम में बराकर प्रथम, सरकी द्वितीय व पेट्रो की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, स्लोगन प्रतियोगिता में फरहीन प्रवीण ने प्रथम, सलोनी कुमारी व तेहसीन ने संयुक्त रुप से द्वितीय और करीना फिरडोस व रेहनुमा खान ने संयुक्त रुप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके साथ-साथ पोस्टर प्रतियोगिता में सुधा कुमारी व पूनम कुमारी ने प्रथम, पलक नाज व मरिया प्रवीन ने द्वितीय एवं अशिया प्रवीन व पूनम कुमारी ने संयुक्त रुप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने विजेता टीमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने अभिभावक, आस-पड़ोस के लोगों को अच्छा खाना खाने के लिए प्रेरित किया। हमें संतुलित आहार का इस्तेमाल करना चाहिए, साथ ही मिलाबटी सामानों को खरीदने से बचे। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने सदर अस्पताल के भोजनालय का जायजा लेते हुए ईट राइट चौलेंज की जानकारी दी। उन्होंने भोजनालय के संचालक को मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने की बात कही। कहा कि खुले सामान का इस्तेमाल न करें और खुले सामान न खरीदें। जिन खाद्य पदार्थों में एफएसएसएआई का चिन्ह अंकित हो, वही सामानों को खरीदे। उन्होंने भोजनालय में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ डीपी सक्सेना, जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुवीर रंजन, दंत चिकित्सा प्रभारी डॉ शरद, एपीआरओ अविनाश मेहता व अन्य मौजूद थे।