स्पाॅनरशिप योजना के लिए गिरिडीह प्रशासन ने 2 हजार अनाथ बच्चों को किया चिन्हित
गिरिडीह
स्पाॅनरशिप योजना से जोड़ने के लिए गिरिडीह प्रशासन ने जिले में दो हजार अनाथ बच्चों को चिन्हित किया है। प्रशासन द्वारा चिन्हित बच्चों को तस्करी से बचाने के लिए स्पाॅनरशिप योजना से हर माह दो हजार का आर्थिक सहयोग किया जाएगा। चिन्हित दो हजार बच्चे वैसे है जिनके माता-पिता कोरोना संक्रमण के दुसरी लहर में जान गंवा चुके थे। और कई और गंभीर बीमारियों से पीड़ित है। चिन्हित बच्चों के लिस्ट में कई ऐसे बच्चे भी है। जिनके माता-पिता वर्तमान में जेल में बंद है। डीसी आवास द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार फिलहाल 20 बच्चों को स्पाॅनरशिप योजना के तहत हर माह के अनुसार अगले छह माह का आर्थिक सहयोग दिया गया। जिनमें नीरज कुमार, अंकुश कुमार वर्मा, आदित्य वर्मा, एहसान शेख, अंशु रानी, पूनम कुमारी, शिवम दास, सागर कुमार, आरती कुमारी, शैलेन्द्र कुमार, अक्षय कुमार समेत अन्य बच्चे शामिल है। जिन्हें आर्थिक सहयोग दिया गया।