LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

नवरात्र पर मां दुर्गे के नौ रुप की महिमा का बखान करने गिरिडीह प्रेरणा की सदस्याएं उतरी झांकियो के रुप में

कार्यक्रम आयोजित कर 108 कुंवारी कन्याओं का किया पूजन

गिरिडीहः
मां दुर्गेे के नौ रुप की महिमा को झांकियो के माध्यम से गिरिडीह प्रेरणा शाखा की सदस्याओं ने शुक्रवार को प्रदर्शित करने मंच पर एक साथ उतरी। शहर के बड़ा चाौक स्थित जैन मंदिर में प्रेरणा शाखा ने नवरात्र के मौके पर 108 कन्याआंे का पूजन और झांकियो के प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित की। जैन मंदिर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर महिला थाना प्रभारी प्रियंका सिंह, इनर व्हील क्लब की पूनम सहाय, रंजना बगेड़िया ने संयुक्त रुप से की। तो प्रेरणा की सदस्याओं ने इस दौरान अतिथियों का स्वागत मां दुर्गे का अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित भी की। नवरात्र को लेकर आयोजित कार्यक्रम का नेत्तृव प्रेरणा की अध्यक्ष आशा खंडेलवाल ने किया। इस दौरान सबसे पहले 108 कुंवारी कन्याओं का पूजन किया गया।


इसके बाद प्रेरणा की अध्यक्ष आशा खंडेलवाल के नेत्तृव में कार्यक्रम की शुरुआत एक युवती ने गणेश वंदना पर पांरपरिक नृत्य पेश कर की। संस्था की सदस्याएं सरिता मोदी, कविता राजगढ़िया, रिया अग्रवाल और लक्ष्मी शर्मा के साथ प्रेरणा शाखा की जूनियर सदस्याओं ने मां दुर्गे समेत माता के नौ रुप व मां वैष्णवी के रुप को झांकियों के साथ जरिए प्रदर्शित करने उतरी। तो इस दौरान प्रेरणा की सदस्याओं ने महालया के भजन पर बेहद आर्कषक झांकी को प्रदर्शित किया। मां दुर्गेे के हाथों दैत्यराज महिषासुर के वध की प्रस्तूती भी मौके पर मौजूद अतिथियों का मन मोह लिया। झांकियो में कोई मां भवगती के वेश मंे था, तो कोई महिषासुर के वेश में।

पौराणिक कथाओं के किवदंतियों के अनुसार महिषासुर के वध के बाद मां दुर्गेे की स्तूती गंधर्व, देवताओं द्वारा किए गए प्रस्तूती को भी इस बीच प्रेरणा की सदस्याओं ने बेहद खुबसूरती के साथ दी। कमोवेश, पूरा माहौल ही नवरात्र के भक्तिमय माहौल में बदल गया। इसके बाद प्रेरणा की इन सदस्याओं ने मां दुर्गे समेत कई देवी-देवताओं का वेशधर कर माता की महिमा का झांकियो के माध्यम से प्रदर्शित की। इस बीच कार्यक्रम में बच्चियों ने सामूहिक रुप से नवरात्र के लुच्ची डांस को बेहद आर्कषक तरीके से प्रस्तूत की। कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्चना केडिया, आर्या भरतिया समेत संस्था की कई सदस्याओं ने महत्पूर्ण भूमिका निभाई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons