LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

स्कॉर्पियों ने युवक व बच्चे को मारी टक्कर, गंभीर रूप से हुआ घायल

  • प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को किया गया रेफर
  • स्थानीय लोगों को स्कॉर्पियों चालक को किया पुलिस के हवाले

गिरिडीह। तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने गुरुवार को गांवा व तिसरी में एक युवक व एक बच्चे को टक्कर मार दी। जिससे दोनों ही गंीाीर रूप से घायल हो गये और दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। हलांकि तिसरी में स्थानीय लोगों ने घटना के बाद स्कॉर्पियों चालक को पकड़कर वाहन के साथ पुलिस के हवाले कर दिया है।

घटना के बाबत बताया जाता है कि सबसे पहले गावां थाना क्षेत्र के बिरने बाज़ार में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पर खड़े एक पांच वर्षीय मासूम बच्चे को धक्का मार दिया। घटना में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फनन परिजनों ने बच्चे को लेकर बिरने बाज़ार स्थित एक ग्रामीण चिकित्सक के पास प्राथमिक उपचार कराया। उसके बाद एक ऑटो के माध्यम से घायल बच्चे को गावां अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ सालिक जमाल ने सिटी स्कैन के लिए बच्चे को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार बिरने निवासी उमेश यादव के पांच वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार अपने परिजन के साथ बिरने बाज़ार घर का राशन लाने गया था। उसी दौरान बच्चे को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने धक्का मार कर फरार हो गया।

वहीं गांवा से निकलने के बाद तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने तिसरी प्रखंड के दाल भात योजना के समीप तिसरी निवासी सुधीर पंडित को टक्कर मार दिया। जिससे सुधीर पंडित का बायां हाथ का कलाई बुरी तरह से टूट गया। धक्का लगने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे और घायल सुधीर पंडित को तिसरी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया। डॉक्टर जयनंदन कुमार के नेतृत्व में प्राथमिक उपचार कर गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजन बेहतर इलाज के लिए उसे गिरिडीह ले गए।
इस दौरान स्कॉर्पियो व ड्राइवर को ग्रामीणों ने पकड़कर थाना को सौप दिया।

Please follow and like us:
Hide Buttons