LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

भारत बंद सफल बनाने को ले झामुमो, कांग्रेस और माले ने निकाला मशाल जुलूस

  • सड़क पर उतरकर केन्द्र सरकार के काले कानून को वापस लेने की करेंगे मांग

गिरिडीह। सोमवार को भारत बंद को सफल बनाने को लेकर रविवार को जिले के गांवा प्रखंड मुख्यालय में झामुमो, माले एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा संयुक्त रूप से मशाल जुलूस निकाला गया। कार्यक्रम में मशाल जुलूस के माध्यम से भारत बंद को सफल बनाने पर जोर दिया गया। मशाल जुलूस का शुरुआत पार्टी कार्यालय से की गई जो पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए थाना मोड़ के पास पहुंची और नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गई।


मौके पर वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों कृषि काला कानून रद्द करने की मांग को लेकर सोमवार को विपक्षी पार्टी द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है। सोमवार को सभी विपक्षी दल के कार्यकर्ता द्वारा सड़क पर उतरकर तीनों बिल को रद्द करने की मांग किया जाएगा।


मौके पर कांग्रेस अल्पसंख्यक सचिव मरगूब आलम, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, माले जिला कमेटी सदस्य सकलदेव यादव, आनंदी यादव, जीशान खान, विनय सिन्हा, कैलाश सिंह, अनिरुद्ध उपाध्याय समेत कई उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons