शैलपुत्री आयरन स्टील फैक्ट्री में मजदूर की मौत मामले की जानकारी मिलते ही पहुंचे माले नेता
- माले के दबाव के बाद प्रबंधन ने मुआवजे के तौर पर ढाई लाख रूपये
- पूर्व में फैक्ट्री प्रबंधन ने मुआवजा देने से किया था इंकार
गिरिडीह। बीती रात छपरा (बिहार) के एक मजदूर चंद्रिका यादव (45 वर्ष) की अजीडीह स्थित शैलपुत्री आयरन स्टील फैक्ट्री परिसर के अंदर अपने क्वार्टर के समीप गिरकर घायल होने के बाद मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद माले नेता राजेश यादव, राजेश सिन्हा, उज्जवल साव, मनोज यादव आदि सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों का हालचाल लेने के बाद उनके साथ मुआवजे को लेकर फैक्ट्री प्रबंधन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया।
लेकन मजदूर की मौत ऑन ड्यूटी नहीं होने के कारण फैक्ट्री प्रबंधन मुआवजा देने से इनकार कर गया। तब इसे लेकर श्रम विभाग के लोगों से संपर्क किया गया तो उन्होंने भी ऑन ड्यूटी डेथ नहीं होने की कंडीशन में डेथ कंपनसेशन नहीं मिलने की बात कही।
लेकिन माले नेता मजदूर के उस फैक्ट्री में कार्यरत रहने से संबंधित जरूरी दूसरे डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करने को लेकर फैक्ट्री प्रबंधन पर दबाव बनाना शुरू किए तो धीरे-धीरे परिजनों और प्रबंधन के बीच वार्ता होकर कुछ मुआवजे की सहमति बन सकी।
समझौते के अनुसार मृतक चंद्रिका यादव की पत्नी इंदु देवी के नाम से दो लाख का चेक दिया गया। साथ ही 50 हजार नगद राशि देने के अलावा शव को पोस्टमार्टम कराने से लेकर उनके पैतृक गांव पहुंचाने की जिम्मेदारी कंपनी के ऊपर तय की गई। लिखित समझौते तथा समझौते के अनुसार भुगतान करने के बाद शव का पोस्टमार्टम हुआ। जिसके बाद उसके परिजन शव के साथ बिहार रवाना हो गए।
इधर, भाकपा माले की ओर से फैक्ट्री में काम करने वाले सभी मजदूरों से संबंधित जरूरी दस्तावेज दुरुस्त करवाने और ऐसा नहीं करने वाले फैक्ट्रियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से की है।