LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

मनरेगा लाभूकों ने राजगार सेवक पर लगाया योजना में मोटी रकम लेने का आरोप

  • बीडीओ को आवेदन देकर की शिकायत, कार्रवाई की मांग

गिरिडीह। तिसरी खतपोक पंचायत के मनरेगा योजना के लाभुकों ने बीडीओ को आवेदन देकर रोजगार सेवक पर प्रत्येक योजना में मोटी रकम लेने की शिकायत की है।


आवेदन में बताया गया है कि खतपोक पंचायत के रोजगार सेवक मोइनउद्दीन अंसारी के द्वारा मनरेगा योजना के तहत कुप निर्माण ने 25 हजार, बागवानी में 10 हजार लिया गया ओर टीसीबी पास करने में एक हजार रुपया, जिओ टैग के समय पांच सौ रुपया और मास्टर रोल में साइन के समय पांच प्रतिशत लिया जा रहा है। जिससे हमलोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसका विरोध करने पर योजना बाधित कर बंद कर देना का धमकी दी जाती है। जिसका वॉइस रिकोडिंग सबूत के तौर पर रखा है।


आवेदन में रोजगार सेवक को बर्खास्त करने की मांग बीडीओ से की गई है। आवेदन में अभिमन्यु यादव, जानकी यादव, अयोध्या दास, प्रशांत कुमार, सुनील कुमार दास, नवीन टुड्डू, प्रकाश यादव सहित कई लोगांे का हस्ताक्षर शामिल है। वहीं भाजपा सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव ने भी प्रखंड विकास पदाधिकारी से ऐसे भ्रष्टचार में लिप्त रोजगार सेवक को जल्द बर्खास्त करने की मांग की है।

इधर मामले को लेकर रोजगार सेवक मोइन उद्दीन अंसारी ने कहा कि उनपर लगाया जा रहा आरोप बेबुनियाद है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons