LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

केटीपीपी से फ्लाई ऐश लदे वाहनों के परिवहन एवं परिचालन से उत्पन्न हो रही समस्याएं: शालिनी गुप्ता

  • श्वास की बीमारी से पीड़ित हो रहे है लोग

कोडरमा। कोडरमा प्रधान कार्यकारी शालिनी गुप्ता ने जिले के बांझेडीह स्थित डीवीसी के कोडरमा थर्मल पॉवर स्टेशन से निकल रहे फ्लाई ऐश से उत्पन्न हो रही समस्याओं को लेकर उपायुक्त को लिखित आवेदन दिया। उन्होंने उपायुक्त को अवगत कराते हुए कहा कि फ्लाई ऐश लदे बड़े वाहनों का परिचालन जिले में किया जा रहा है। फ्लाई ऐश लदे वाहन जिनमें मुख्यतः हाइवा ही हैं, बांझेडीह से निकलकर गुमो, झुमरीतिलैया, असनाबाद, करमा, लखीबागी, कोडरमा नगर, लोकाई, इंदरवा होते हुए डोमचांच के पहले अम्बादह खदान तक जाती हैं और फिर खाली वाहन वहां से वापस नगरखारा, जलवाबाद, कोडरमा, झुमरी तिलैया होते हुए बांझेडीह पहुंचती है।


कहा कि इस दौरान न केवल फ्लाई ऐश सड़कों पर गिरता जाता है बल्कि सड़क पर दुपहिया, छोटे वाहन और पैदल यात्री के साथ ही आस-पास के घरों में रहने वाले लोग भी इससे प्रभावित हो रहे हैं। इस वजह से लोग श्वास सम्बन्धी बीमारी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के शिकार हो रहे हैं। वहीं सड़क पर फ्लाई ऐश के प्रभाव और उससे लदे हाइवा के कारण सड़क हादसों में भी अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। हाल के दिनों में सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की मौत हुई है।


सामान्यतः फ्लाई ऐश को ढोने के लिए बुलकर जैसे विशेष वाहनों का प्रावधान है पर कोडरमा जिले में इसका उपयोग नहीं किया जा रहा है। उन्होंने इस मामले में संज्ञान लेते हुए डीवीसी द्वारा संचालित केटीपीपी के अधिकारियों, फ्लाई ऐश लदे वाहनों के परिचालन से सम्बंधित कम्पनी के अधिकारियों और इलाके के प्रभावित लोगों के साथ बैठक कर कोई सार्थक हल निकालने की बात करते हुए आम लोगों को इस समस्या से स्थायी निदान दिलाने को लेकर उपायुक्त से मिलकर लिखित आवेदन दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons