उपायुक्त ने मॉडल स्कूल के रुप में चयनित रामोममो प्लस 2 उच्च विद्यालय का किया निरीक्षण
- संबंधित अधिकारियों व शिक्षकों को दिये जरुरी दिशा निर्देश
कोडरमा। जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा कई कार्य किये जा रहे हैं। जिले के 18 सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल के रुप में विकसित किया जा रहा है। इसी कड़ी में उपायुक्त आदित्य रंजन द्वारा चंदवारा प्रखंड अंतर्गत मॉडल स्कूल के रुप में विकसित करने हेतु चयनित रामेश्वर मोदी महावीर मोदी प्लस 2 उच्च विद्यालय चंदवारा का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में शिक्षकगण व विद्यार्थियों के द्वारा नो कॉस्ट व लो कॉस्ट के तहत किये गये कार्यों को उपायुक्त ने सराहा।
उपायुक्त ने शिक्षकों से बात-चीत के क्रम में कहा कि बच्चों का सर्वागीण विकास पर ध्यान दें। यह प्रयास रहे कि बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान हो। उन्होंने मॉडल स्कूल के रुप में विद्यालय को विकसित करने को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय यादव, अंचल अधिकारी रामरतण वर्णवाल, शिक्षकगण व अन्य मौजूद थे।