सदर अस्पताल में होगा हीमोफीलिया के फैक्टर 8 एवं फैक्टर 9 के मरीजों का उपचार
- कोडरमा विधायक डॉ यादव ने किया उद्घाटन
- विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के इस पहल की की सराहना
कोडरमा। सदर अस्पताल परिसर में हीमोफीलिया डे केअर वार्ड में हीमोफीलिया के फैक्टर 8 एवं फैक्टर 9 के मरीजों के उपचार की व्यवस्था का शुभारंभ कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव द्वारा किया गया। सिविल सर्जन डॉ डीपी सक्सेना ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया। विधायक डॉ नीरा यादव ने इस व्यवस्था के शुरू होने पर सराहना करते हुए कहा कि जिलेवासियों को इससे काफी राहत मिलेगी। कहा कि फैक्टर 8 एवं फैक्टर 9 के मरीजों के लिए यह उपचार बहुत उपयोगी होगा।
उन्होंने राज्य हीमोफीलिया सोसाइटी के संतोष कुमार जायसवाल का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा की इस उपचार के शुरू करने में उनकी भी बहुत भूमिका रही है। डॉ नीरा यादव ने जिले के सिविल सर्जन डॉ डीपी सक्सेना, दंत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार, कार्यक्रम प्रबंधक महेश कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर उपाधीक्षक डॉ अमरेंद्र कुमार सिन्हा, डॉ भारती सिन्हा, अस्पताल प्रबंधक तब्बसुम नाज़, लिपिक प्रमोद कुमार सहित कई अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।