रोटरी व मोंगिया स्टील ने संयुक्त रूप से किया बड़ा चौक से गांधी चौक तक काया कल्प
- डिवाइडर निर्माण के साथ ही रौशनी की की व्यवस्था
- उपायुक्त व निगम के उपमहापौर ने किया उद्घाटन
गिरिडीह। रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह द्वारा शहर के बड़ा चौक से गांधी चौक तक निर्मित कराये गये डिवाइडर का उद्घाटन शनिवार को किया गया। डिवाइडर का उद्घाटन उपायुक्त राहुल सिन्हा ने विधिवत् रूप से फीता काटकर किया।
मौके पर उपस्थित अध्यक्ष रो. संतोष अग्रवाल ने बताया कि गिरिडीह प्रशासन द्वारा रोटरी गिरिडीह को बड़ा चौक से गांधी चौक तक सौंदर्यकरण कराने का जिम्मा दिया गया था। इसी के अंतर्गत इस डिवाइडर का निर्माण कराया गया है। मौके पर उपस्थित मीडिया प्रभारी पीयूष मुसद्दी ने बताया कि सामाजिक कार्यो में रोटरी द्वारा जहां बढ़ चढकर हिस्सा लिया जाता है। वहीं अब शहर को संवारने का कार्य भी रोटरी द्वारा किया जा रहा है। कहा कि यह डिवाइडर रोटरी गिरिडीह एवं मोंगिया स्टील के संयुक्त तत्वाधान से बनाया गया है।
मौके पर रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, सचिव अभिषेक जैन, गुणवंत सिंह मोंगिया, त्रिलोचन मोंगिया, शिव प्रकाश बगेड़िया, डॉ तारकनाथ देव, मयंक राजगढ़िया, अमित गुप्ता, मीडिया प्रभारी पीयूष मुसद्दी, विजय सिंह, प्रदीप डालमिया, सारंग केडिया, देवेंद्र सिंह, प्रशांत बगेड़िया, विकाश बसैवाला, संतोष गोयनका आदि उपस्थित थे।