LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

दिल्ली पब्लिक स्कूल और सलूजा गोल्ड समेत गिरिडीह के प्राईवेट स्कूलों में किया गया झंडोतोलन

राजनीतिक दलों के कार्यालय में भी शान से फहरा राष्ट्रीय ध्वज

गिरिडीहः
सरकारी कार्यालयों के साथ रविवार को गिरिडीह के शिक्षण संस्थानों और राजनीतिक दलों के कार्यालय में भी राष्ट्रीय ध्वज पूरे आन-बान और शान के साथ लहराया। शहर के भोरणडीहा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में स्कूल के निदेशक सरदार त्रिलोचन सिंह सलूजा ने झंडोतोलन किया। और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। मौके पर स्कूल के चेयरमैन रीषि सिंह सलूजा, गुजंन समेत स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रही। इस दौरान स्कूल परिसर में कोरोना प्रोटोकाॅल के तहत स्कूल के छात्रों ने साधारण तरीके से सांस्कृति कार्यक्रम पेश किया। तो बच्चों द्वारा कई देशभक्ति गानों पर सोलो डांस के साथ समूह नृत्य भी पेश किया गया। छात्रों के सोलो और समूह डांस ने शिक्षक-शिक्षिकाओं का दिल जीत लिया। स्कूल प्रबंधन द्वारा आयोजित मार्शल आर्ट में स्कूल के कई छात्रों ने प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा दिखाई। जिसमें स्कूल की कई छात्राएं भी शामिल थी। इधर सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में ही स्कूल के निदेशक सह समाजसेवी अमरजीत सिंह सलूजा ने झंडोतोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। तो मौके पर स्कूल के चेयरमैन जोरावार सिंह सलूजा, सतविंदर सिंह सलूजा और तरणजीत सिंह सलूजा समेत स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाएं झंडोतोलन में शामिल हुए। इस दौरान सलूजा गोल्ड स्कूल की और से सादगी के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें छात्रों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों पर कई छात्रों ने पांरपरिक परिधान के बीच जोरदार नृत्य की प्रस्तूती दी। इधर शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में पांरपरिक रुप से स्कूल के प्राचार्य संजीव सिन्हा ने झंडोतोलन किया। तो बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में ही स्कूल के प्राचार्य पी. हाजरा ने झंडोतोलन किया। मौके पर शहर के करीब दर्जन भर प्राईवेट स्कूलों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।


जबकि कई राजनीति दलों के कार्यालय में भी झंडोतोलन हुआ। भाजपा के पचंबा के हरिचक स्थित कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष महादेव दुबे ने झंडोतोलन किया। इस दौरान पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, जिला महामंत्री सुभाष चन्द्र सिन्हा, जिला मंत्री संदीप डंगाईच, भाजपा नेत्री रागिनी लहरी, संतोष गुप्ता समेत कई शामिल हुए। तो बस पड़ाव स्थित झामुमो कार्यालय में ही पार्टी अध्यक्ष संजय सिंह के साथ स्थानीय सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने झंडोतोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया।

मौके पर गांडेय विधायक सरफराज अहमद समेत कई शामिल हुए। वहीं झामुमो के सदर प्रखंड कार्यालय में ही पार्टी के प्रखंड सचिव दिलीप रजक ने झंडोतोलन किया। मौके पर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के अलावे शाहनवाज अंसारी, अजीत कुमार पप्पू, गौरव कुमार, मो. सिराज, मो. तारिक, मो. इस्लाम, महताब मिर्जा, दिलीप मंडल समेत कई शामिल हुए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons