डीसी ने शहर के बड़ा चाौक से गांधी चाौक के फुटपाॅथ दुकानों को वैंडिग जोन में शिफ्ट कराने का दिया निर्देश, बुधवार से चलेगा अभियान
गिरिडीहः
सड़क सुरक्षा की बैठक में मंगलवार को कई मुद्दों पर चर्चा हुआ। तो बैठक में डीसी राहुल सिन्हा ने अधिकारियों को महत्पूर्ण निर्देश भी दिए। डीटीओ रोहित सिन्हा और यातायात प्रभारी ने बैठक में गिरिडीह शहरी क्षेत्र के सड़को को अतिक्रमण मुक्त करने का सुझाव दिया। अधिकारियों के सुझाव के बाद डीसी ने शहरी क्षेत्र में बड़ा चाौक से लेकर गांधी चाौक तक के सड़को को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए बुधवार से अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान डीसी ने नगर निगम के उप नगर आयुक्त राजेश प्रजापति से वैंडिग जोन की जानकारी मांगी। तो उप नगर आयुक्त ने बताया कि तीन वैंडिग जोन बनकर तैयार है। इसके बाद गांधी चाौक से बड़ा चाौक तक के फुटकर सब्जी, फल विक्रेता के साथ अन्य दुकानों को बुधवार से व्हीट्टी बाजार के वैंडिग जोन में शिफ्ट करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के बैठक में डीसी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि अभियान चलाने के क्रम में पैरवीकारों के फोन आने पर जिलाधिकारी से संपर्क करने का निर्देश दिया। लेकिन शहर के बड़ा चाौक से लेकर गांधी चाौक तक के फुटकर दुकानों को हर हाल में सख्ती के साथ व्हीट्टी बाजार के वैंडिग जोन में शिफ्ट कराने की बात कही। डीसी ने अधिकारियों से यह भी कहा कि अभियान को हर रोज चलाएं। जब तक कि सारे फुटकर दुकान शिफ्ट नहीं हो जाएं। हालांकि शहर के काली बाड़ी चाौक से लेकर अबेंडकर चाौक तक के फुटकर दुकानों को लेकर चर्चा हुई। तो डीसी ने दुसरे चरण में इस रुट के फुटकर दुकानों को नए परिसदन भवन के समीप नए वैंडिग जोन में शिफ्ट करने का निर्देश दिया।
समाहरणालय सभा कक्ष में हुए बैठक में डीसी ने मौके पर उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार को नेशनल और स्टेट हाईवे के समीप संचालित शराब दुकानों को भी दुसरे स्थान पर शिफ्ट कराने को कहा। इसके लिए छापेमारी अभियान का तेज करने का निर्देश दिया गया। तो दोनों हाईवे के समीप संचालित अवैध शराब के दुकानों में छापेमारी कर उनके संचालकों के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया। करीब एक घंटे तक चले बैठक के दौरान पथ प्रमंडल के पदाधिकारियों को जिले के अनावश्यक स्पीड ब्रैकर को चिन्हित कर हटाने का निर्देश भी डीसी के द्वारा दिया गया।