सरिया के दंत चिकित्सक की बेटी ने मेडिकल के प्रवेश परीक्षा में दो बार फेल होने से हताश फांसी लगाकर की सुसाईड
गिरिडीहः
गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र के एफसीआई रोड स्थित दंत रोग चिकित्सक की 20 वर्षीय बेटी और छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार दोपहर के करीब हुआ। जब दंत चिकित्सक फियाउल हक घर लौटे तो देखा कि बेटी फैजी हक का शव उसके कमरे के पंखे से झूल रहा है। बेटी का शव पंखे से झूलते देख पिता भी इस दौरान होश खो बैठे, और बेटी के पांव पकड़ कर रोना शुरु कर दिया। दांत रोग विशेषज्ञ फियाउल हक के रोने की आवाज सुन परिवार के अन्य सदस्य फैजी के कमरे की दौड़कर पहुंचे। इस बीच आसपास के स्थानीय लोग भी वहां पहुंचे। और फैजी के बाॅडी को पंखे से झूलते देख हैरान रह गए। इस दौरान घटना की जानकारी सरिया थाना पुलिस को दिया गया। जानकारी मिलने के बाद सरिया थाना प्रभारी प्रेम कुमार भी वहां पहुंचे, और पूरे घटना की जानकारी लेने के बाद छात्रा के शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल ये स्पस्ट नहीं हो पाया कि फैजी ने अपने कमरे में सुसाईड कब की। लेकिन 20 वर्षीय छात्रा फैजी के सुसाईड का कारण उसके मेडिकल के प्रवेश परीक्षा नीट में दो बार फेल हो जाने के रुप में सामने आया है। क्योंकि छात्रा के शव के पास एक सुसाईड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। वैसे शुरुआती जांच के क्रम में सरिया थाना पुलिस भी इसकी पुष्टि कर रही है। तो दुसरी तरफ डेटिंस्ट फियाजुल हक ने भी बेटी के आत्महत्या का कारण परीक्षा में फेल होने के बाद से डिप्रेशन में थी। सुसाईड नोट में आत्महत्या के लिए छात्रा ने किसी को जिम्मेवार नहीं बताई। लेकिन सुसाईड नोट में छात्रा ने यह जरुर जिक्र किया है कि मेडिकल के प्रवेश परीक्षा नीट में वह दो बार फेल होने के कारण हताश हो चुकी थी। लिहाजा, सुसाईड के अलावे अब उसके पास कोई चारा नहीं है।