LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सटीक एफपीओ ने किसानों को पोषण वाटिका के प्रति किया जागरूक

गिरिडीह। जमुआ प्रखंड अंतर्गत कुरहोबिन्दो पंचायत के अंबाटांड में बुधवार को सटीक फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार गोस्वामी उपस्थित थे। इस दौरान उन्होने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पोषण वाटिका हर किसान के घर में होनी चाहिए। पोषण वाटिका से किसानों को तरोताजा साग सब्जी आसानी से उपलब्ध होगी। मौके पर मौजूद सेमिना अग्रो ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड के प्रवीण कुमार सिन्हा ने किसानों को पोषण वाटिका की महत्ता के बारे में बताया और कंपनी की ओर से बीज भी उपलब्ध कराया। वहीं कोलेश्वर महतो, मुरलीधर वर्मा, रासो महतो, विजय वर्मा, सहदेव महतो, नरेश महतो सहित कुल तीस किसानों ने पोषण वाटिका लगाने का निर्णय लिया। कार्यक्रम में आइडिया संस्था के प्रोग्राम डायरेक्टर संतोष कुमार पाण्डेय, विश्वजीत सिन्हा, सटीक फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी के मुख्य कार्यकारी निदेशक लक्ष्मण महतो, निदेशक भगीरथ शर्मा, सीईओ अजय कुमार वर्मा, संतोष वर्मा, उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons