LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर भारत का परचम लहराने वाली चार युवा फुटबाॅलरों को गिरिडीह में किया गया सम्मानित

गिरिडीहः
अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर फुटबाॅल टूर्नामेंट में झारखंड का पताका फहराने वाली राज्य की चार युवा महिला फुटबाॅलरों को मंगलवार को प्रमाण पत्र देकर गिरिडीह में सम्मानित किया गया। झारखंड स्टेट के महासचिव सह गिरिडीह के प्रसिद्ध फुटबाॅलर गुलाम रब्बानी के आवास पर महिला फुटबाॅलर कमेटी की सदस्य पूनम सहाय और इनर व्हील क्लब की सीनियर सदस्य शबाना रब्बानी के साथ महासचिव गुलाम रब्बानी ने रांची की सुनीता मुंडा, गुमला की सुमिती कुमारी के साथ अमिषा बाखला और नीतू लिंडा को स्टेट फुटबाॅल एसोसिएशन की और से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के महासचिव के आवास पर सम्मानित की गई चारों युवा फुटबालरों को विदेशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। तो चारों ने भारत का परचम भी लहराया। इधर प्रमाण पत्र देने के दौरान महासचिव गुलाम रब्बानी ने राज्य की चारों बेटियों पर गर्व महसूस करते हुए कहा कि इन चारों फुटबाॅलरों ने झारखंड की पहचान को बढ़ाने का काम किया।

महासचिव के अनुसार आॅल इंडिया फुटबाॅल एसोसिएशन के तत्वाधान में रांची की सुनीता मुंडा को बांग्लादेश, तुर्की, मंगवोहा, भूटान और देश के मुंबई फुटबाॅल टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन की। और कई मेडल जीतने में सफल रही। जबकि गुमला की सुमिती कुमारी ने भी मुंबई के टेरीनेशन के साथ हांगकांग, भूटान और तुर्की में आयोजित टूर्नामेंट के दौरान कई देशों के टीम को परास्त कर अपने खेल का लोहा मनवाई। तो अमिषा बाखला और नीतू लिंडा को भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए विदेशों में फुटबाॅल टूर्नामेंट में भेजा गया। इन युवा महिला फुटबाॅलरों के दमदार प्रदर्शन के कारण ही कई मेडल हासिल हुए। इसके बाद स्टेट फुटबाॅल एसोसिएशन ने इन चारों युवा फुटबाॅलरों को सम्मानित करने का निर्णय लिया। जिसमें मंगलवार को इन फुटबाॅलरों को महासचिव के आवास पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons