LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

पीरटांड के बरागढ़ा जंगल में हाथियों के दल ने वृद्ध आदिवासी दंपति को मौत के घाट उतारा

तीन दिनों से थे दोनों लापता, मंगलवार को जंगल के झाड़ियो में मिला शव

गिरिडीहः
गिरिडीह के पीरटांड थाना क्षेत्र के बरागढ़ा जंगल में वृद्ध पति-पत्नी का क्षत-विक्षत मंगलवार दोपहर को बरामद हुआ। जंगल में मिले वृद्ध पति-पत्नी के शव की पहचान पीरटांड के कुम्हरलालो के पांडेयडीह गांव निवासी खाडे बेसरा और उसकी पत्नी चुड़की देवी के रुप में किया गया है। जंगल में झाड़ियों के बीच शव मिलने की सूचना के बाद पीरटांड वन प्रक्षेत्र के पदाधिकारी सक्रिय हुए, तो पीरटांड थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। दोनों के शव को कब्जे में लेकर पीरटांड पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जिस हालात में दोनों पति-पत्नी के शव झाड़ियों के बीच पाएं गए। इसे वन विभाग और पुलिस भी यही मानकर चल रही है कि जंगली हाथियों के दल ने दोनों को जंगल के इन झाड़ियों में मारकर छोड़ दिया। वैसे शव मिलने के बाद जब दोनों के तस्वीर को सोशल मीडिया के व्हाट्सअप पर डाला गया। तो मृतकों की पहचान खाडे बेसरा और चुड़का देवी उनके बेटे सोनवा बेसरा ने भी किया। क्योंकि दोनों बीतें शनिवार से घर से गायब थे। इसकी जानकारी भी मृतकों के बेटे सोनवा बेसरा ने देते हुए बताया कि घर से दोनों खेत जाने के लिए निकले थे। इसके बाद से दोनों का कोई अता-पता नहीं था। तीन दिनों से बेटे समेत रिश्तेदार खाडे बेसरा और चुड़का देवी की तलाश कर रहे थे। वहीं तीन दिनों बाद दोनों का शव बरागढ़ा जंगल के झाड़ियों में पाया गया। वन विभाग और पीरटांड पुलिस फिलहाल यही मानकर चल रही है कि दोनों को जंगली हाथियों ने संभवत एक-दो दिन पहले मारा हो। इसी कारण शव से काफी बदबू भी आ रहा था। लिहाजा, पीरटांड रेंजर और पुलिस को शव तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इधर स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो कुम्हरलालों के बरागढ़ा जंगल में जंगली हाथियों का दल तीन दिन पहले कहर बरपाया था। जिसमें हाथियों के दल के हमले से तीन जख्मी भी हुए थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons