तेज बुखार से बच्ची की मौत, घर में छाया मातम
- शाम को आया था बुखार
गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के बगदेडीह गांव में तेज बुखार से एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों के विलाप से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। बताया जाता है कि बगदेडीह निवासी राजकुमार दास की 10 वर्षीय पुत्री करीना कुमारी को देर शाम अचानक बुखार आ गया। परिजन उन्हें घर पर ही घरेलू उपचार के साथ कुछ दवा देकर रात में सुला दिये। आधी रात में बच्ची की बुखार ओर तेज होने के बाद अहले सुबह परिजन उसे पटना में अनिल डॉक्टर नामक झोलाछाप के पास ले गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। गावां स्वास्थ्य केंद्र में डॉ सालिक जमाल ने बच्ची को देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Please follow and like us: