LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

आईपीओ और प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ एक हुए कर्मचारी

कोडरमा। बीमा कर्मचारी संघ, झुमरीतिलैया के द्वारा शुक्रवार को द्वार प्रदर्शन किया गया। यह द्वार प्रदर्शन केन्द्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति एवं सार्वजनिक उद्यमों को बर्बाद करने की नीतियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस के अवसर पर किया गया। सभा को संबोधित करते हुए संघ के सचिव मनोरंजन कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार लगातार फायदे में चल रही, भारतीय बीमा क्षेत्र की सिरमौर कम्पनी एलआईसी में आईपीओ लाकर उसे शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने जा रही है। जो कि एलआईसी का निजीकरण करने का पहला कदम है। भारत की आम जनता की गाढ़ी कमाई से निर्मित संस्था को निजी पूँजीपतियों के हाथों बेचने की गहरी साजिश है। केन्द्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों आईडीबीआई, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इण्डियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ इंडिया का निजीकरण करने जा रही है। सामान्य बीमा क्षेत्र की कंपनी यूनाइटेड इंडिया को बेचने जा रही है। ऑर्डिनेन्स फैक्ट्री को निजीकरण की राह पर धकेल रही है। रक्षा क्षेत्र जैसे संवेदनशील क्षेत्र को निजी पूँजीपतियों को हाथों बेच कर देश की अस्मिता को खतरे में डाल रही है। हम सरकार की इन पूंजीपरस्त नीतियों का पुरजोर विरोध करते हुए इनकी वापसी की मांग सरकार से करते हैं। अन्यथा हम कड़े संघर्ष को तैयार हैं।सभा की अध्यक्षता महावीर यादव ने किया ओर उन्होंने भी सरकार की देशविरोधी नीतियों की जम कर आलोचना की।

ये थे उपस्थित

इस अवसर पर टिंकु कुमार, रामकुमार लाल दास, पंकज कुमार, संजय सिंह, कुमार अशोक, सुनील कुमार, हरेंद्र कुमार सिंह, बसंत कुमार, सुधीर कुमार, श्रीकांत उज्जवल, अनिल रजक, प्रदीप प्रसाद, कृष्णा कुमार, अभय सुबोध शर्मा, रवि कुमार, रोहित कुमार आदि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons