चोरी हुए ट्रैक्टर को किया गया बरामद, दो चोरों को भी गिरिडीह निमियाघाट थाना पुलिस ने दबोचा
गिरिडीहः
गिरिडीह के निमियाघाट थाना पुलिस ने शनिवार को दो चोरों के साथ ट्रैक्टर के उपकरण बरामद करने में सफलता पाया। गिरफ्तार चोरों की पहचान निमियाघाट के नगरी गांव निवासी संजय पंडित और राजा पंडित के रुप में किया गया। जबकि चोरी की घटना में शामिल चार अन्य चोर अब भी फरार है। फरार चोरों में नगरी निवासी गोपाली सिंह, राजेश सिंह, टिंकू पंडित और बिहार के नवादा जिले के रजौली निवासी विजय सिंह उर्फ बीजू सिंह के रुप में किया गया है। फरार अपराधियों को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस को मिले सफलता के बाद शनिवार को प्रेसवार्ता कर इलाके के एसडीपीओ मनोज कुमार ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इसी थाना क्षेत्र के मधुपूर निवासी मनोज अग्रवाल के घर के सामने से उनका टैªक्टर को कंप्रेशन मशीन के साथ चोरी कर लिया गया था। घटना पिछले रविवार की है जब भुक्तभोगी मनोज अग्रवाल ने अपने घर के सामने अपने ट्रैक्टर को रखा था। दुसरे दिन कंप्रेशन मशीन के साथ पूरा ट्रैक्टर ही गायब था। इसके बाद से निमियाघाट थाना पुलिस ने जांच शुरु किया। जिसमें कोडरमा के डोमचांच जंगल से कंप्रेशन मशीन समेत ट्रैक्टर को बरामद कर लिया गया। तो दो चोरों की भी गिरफ्तारी करने में पुलिस सफल रही। निमियाघाट थाना पुलिस के साथ डुमरी सर्किल इन्सपेक्टर आदिकांत महतो और थाना प्रभारी विकास पासवान भी शामिल थे।