LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के डुमरी के तिरंगा चाौक में ग्रामीणों को मिला चाईना बेट्री का गुच्छा, ग्रामीणों में दहशत

गिरिडीहः
एक वक्त मोबाइल के चाईना बेट्री को लेकर लोगों में दहशत रहता था। वही दहशत सालों बाद गिरिडीह के डुमरी थाना इलाके के नक्सल प्रभावित उत्तराखंड के ससारखो के तिरंगा मोड़ में ग्रामीणों के बीच देखने को मिला। जब तिरंगा मोड़ से सरिया जाने वाले रोड में चाईनीज बेट्री का गुच्छा मिला। लेकिन डुमरी पुलिस के पहुंचने से पहले ग्रामीणांे में दहशत इस बात को लेकर था कि कहीं माओवादियों में किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए टाईम बम तो सड़क किनारे नहीं फेंक दिया। वैसे ग्रामीणों के बीच दहशत फैलने का कारण भी था। क्योंकि जिस स्थान बेट्री का गुच्छा मिला। वो पूरा इलाका माओवादी प्रभावित था। लिहाजा, ग्रामीणों ने मामले की जानकारी डुमरी थाना पुलिस को दिया। जानकारी मिलने के बाद डुमरी थाना प्रभारी राजू मुंडा भी तिरंगा मोड़ पहुंचे। और बेट्री के गुच्छे को जब्त कर लिया। जब्त करने के साथ डुमरी थाना प्रभारी ने चाईनीज बेट्री के टाईम बम होने की बात से इंकार करते हुए कहा कि ऐसे बेट्री का इस्तेमाल बड़े चार्जर के रुप में किया जाता है। इधर डुमरी थाना प्रभारी अब भी पूरे मामले की जांच में जुटे हुए है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons