LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

शनिवार रात 8 बजे से 34 घंटे का वीकेंड लॉकडाउन

कोडरमा। झारखंड सरकार ने 30 जून को अनलॉक 5.0 ( स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह-मिनी लॉकडाउन) के लिए गाइडलाइंस जारी की थी। यह गाइडलाइंस 1 जुलाई की सुबह 6 बजे से लागू है। इससे पहले सरकार की तरफ से जो भी दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे थे वह एक सप्ताह के लिए ही होते थे। एक सप्ताह के बाद नए सिरे से फिर से गाइडलाइन जारी होती थी। लेकिन अबकि सप्ताह में 30 जून के बाद कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है।

न हो भ्रमित, 30 जून का गाइडलाइंस अगले आदेश तक रहेगा लागू

इससे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। 1 से 7 जुलाई ( स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह) के बाद आगे क्या होगा ? इसका जवाब यह है कि भ्रमित होने की जरूरत नहीं है। 30 जून को जारी गाइडलाइन अगले आदेश तक के लिए है। अनलॉक 5.0 के जो भी दिशा-निर्देश हैं वह जारी रहेंगे। और रविवार को वीकेंड लॉकडाउन भी होगा। झारखंड में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए 22 अप्रैल को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह ( मिनी लॉकडाउन) शुरू हुआ था। इसके बाद एक-एक सप्ताह के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह बढ़ाया जाता रहा है। 3 जून से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के शर्तों में ढील दी जा रही है। अंतिम बार 30 जून को दिशा-निर्देश जारी किया गया था। आमलोगों में इस बात को लेकर संशय है कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 7 जुलाई की सुबह छह बजे तक ही था। जबकि झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह अगले आदेश तक राज्य में प्रभावी है। इसके तहत हर रोज रात आठ बजे तक दुकानें खुलेंगी। वहीं, शनिवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक वीकेंड लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान दवा की दुकानें, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े संस्थान के अलावा सिर्फ दूध के स्टोर खुले रहेंगे। जबकि किराना, सब्जी, फल सहित अन्य चीजें की दुकानें बंद रहेंगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons