गिरिडीह नगर थाना में सात उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज
बिजली बोर्ड के पदाधिकारी की लापरवाही से एक उपभोक्ताआ फंसा झूठे केस में
गिरिडीहः
अवैध तरीके से बिजली का इस्तेमाल कर रहे छह उपभोक्ताओं के खिलाफ गिरिडीह नगर थाना में बिजली चोरी का केस दर्ज कराया गया है। छह उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता सतेन्द्र सिंह ने केस दर्ज कराया है। हालांकि इनमें से कुछ मामलों में बिजली बोर्ड के पदाधिकारियों की लापरवाही रही। और छापेमारी के दौरान उपभोक्ता द्वारा सारे दस्तावेज दिखाने के बाद भी सहायक अभियंता ने बगैर सोचे-समझे बिजली चोरी का आरोप लगाकर केस दर्ज करा दिया। वैसे मामले में सहायक अभियंता द्वारा झूठे केस में फंसाने के बाद भी जब भुक्तभोगी उपभोक्ता से संपर्क कर पूरे पर उनका पक्ष लेने का प्रयास किया गया। तो मकतपुर-अरगाघाट रोड के भुक्तभोगी उपभोक्ता ने यह कहकर कुछ कहने से इंकार कर दिया कि बिजली बोर्ड के पदाधिकारियों पर किसी का नियंत्रण नहीं है। लिहाजा, वो अपना मामला सामने लेकर आते है तो संभवत बोर्ड के पदाधिकारी उनके लिए परेशानी खड़ा कर सकते है। समझा जा सकता है कि बिजली बोर्ड के पदाधिकारियों को लेकर आम उपभोक्ताओं में कितना दहशत है।
इधर सहायक अभियंता के आवेदन पर नगर थाना पुलिस ने थाना कांड संख्या 118/2021 दर्ज किया है। जिसमें शहर के मकतपुर-अरगाघाट रोड के भुक्तभोगी उपभोक्ता पर 28 हजार का जुर्माना लगाते हुए बिजली चोरी का केस दर्ज कराया है। तो शहर के काली बाड़ी चाौक स्थित लाॅर्डस जींस दुकान के मकान मालिक रंजीत स्वर्णकार पर 14 हजार का जुर्माना लगाते हुए केस दर्ज कराया है। इसी प्रकार कुटिया गली रोड निवासी संतोष यादव पर आठ हजार का जुर्माना लगाते हुए केस दर्ज कराया। वहीं आईसीआर रोड निवासी संतोष मैथी पर 12 हजार, मोहलीचुंवा निवासी वासुदेव ठठेरा पर 15 हजार, कोलडीहा निवासी कौशल्या देवी पर 8 हजार और मुस्लिम बाजार निवासी मो. इरफान पर आठ हजार का जुर्माना लगाते हुए बिजली चोरी का केस दर्ज कराया है। इधर केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।




