LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

रोटरी क्लब ने केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री बनने पर दी बधाई

कोडरमा। रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा के द्वारा शुक्रवार को रोटरी भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कोडरमा सांसद सह भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी को केंद्र सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री बनने पर बधाई दी गई। मौके पर रोटरी की अध्यक्षा रितु सेठ ने कहा कि कोडरमा सांसद का केंद्र में मंत्री बनना जिले के लिए सम्मान की बात है। वहीं सचिव नवीन जैन ने कहा कि कोडरमा सांसद के मंत्री बनने से पूरे देश में कोडरमा का नाम रौशन हुआ है। कहा कि इससे सभी कोडरमा वासी अपने आप को अति आनंदित और गर्वित महसूस कर रहे हैं। अन्नपूर्णा देवी को यह सम्मान जनहित में उनकी जिम्मेदारियों के प्रति निस्वार्थ समर्पण भावना और लगातार अच्छे कार्यों के कारण मिली है।

ये थे मौजूद

कार्यक्रम में रोटरी के पूर्व अध्यक्ष महेश दारूका, कैलाश चैधरी, जयकुमार गंगवाल, कुमार पुजारा, सुरेश पांडया, राजकुमार वर्मा, संगीता शर्मा, अमित कुमार, अश्विनी राजगढ़िया, सुरेश सेठी, कमल सेठी, माला दारूका, रोहित कुमार, प्रवीण बरनवाल, विकास सेठ, सिमरनजीत सिंह, संदीप सिन्हा, दीपक छाबड़ा, संतोष सिन्हा, अमर कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons