जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रबंधकीय समिति की बैठक संपन्न
कोडरमा। जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत प्रबंधकीय समिति की बैठक सोमवार को समाहरणलय सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त रमेश घोलप ने की। बैठक में सबसे पहले पूर्व की बैठक में लिये गये निणर्यों एवं उनपर हुई कार्यवाही की समीक्षा की गई। इस दौरान उपायुक्त ने डीएमएफटी फंड में वर्तमान वित्तिय वर्ष में प्राप्त राशि की जानकारी लीे। प्रबंधकीय समिति के बैठक में उपायुक्त ने सदर अस्पताल में बनाये गये चाइल्ड फ्रैंडली डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के समक्ष खाली जगहों पर पेवर ब्लॉक लगाने का निर्देश दिया। उपायुक्त के द्वारा सभी संबंधित विभाग द्वारा योजनाओं की सूची बनाकर भेजने एवं योजना क्रियान्वयन हेतु पूरी तैयारी करने को लेकर भी निर्देशित किया गया। स्किल डेवलपमेंट हेतु प्रशिक्षण देने को लेकर श्रम अधीक्षक कोडरमा से समन्वय स्थापित करते हुए कार्ययोजना बनाने का निर्देश जिला खनन पदाधिकारी को दिया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा शहरी क्षेत्र अंतर्गत चिन्हित स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रस्तावित योजना हेतु नगर प्रशासक नगर पंचायत कोडरमा को योजना बनाकर जल्द से जल्द क्रियान्वयन करने का निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि ग्रामीणों क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों के लोगों का हित को भी ध्यान रखते हुए योजना का चयन करें। सहायक वन संरक्षक को वन प्रमंडल पदाधिकारी के साथ विचार-विर्मश कर योजना का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिये।
अधिकारी थे मौजूद
मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ एहेतशाम वकारिब, उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, डीएसपी संजीव कुमार, स्थापना उप समाहर्ता पारस यादव, जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक, जिला मलेरिया पदाधिकारी सह जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ मनोज व अन्य मौजूद थे।




