गिरिडीह के निमियाघाट में छत्त पर टहल रहा युवक संदेहास्पद हालात में गिरा, मौत
गिरिडीहः
गिरिडीह के निमियाघाट थाना क्षेत्र के पोरदाग के गुरुटांड गांव में छत्त से गिरने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि युवक की मौत को लेकर कई प्रकार की चर्चा भी है। ग्रामीण ही युवक के मौत को हत्या बता रहे है। मृत की पहचान गांव के मोती महतो के बेटे पिंटू महतो के रुप में किया गया है। युवक शनिवार की सुबह अपने घर के छत्त पर ही टहल रहा था कि अचानक पिंटू महतो के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग दौड़े। तो देखा कि उसका शव छत्त के नीचे जमीन पर गिरा हुआ है। लेकिन टहलते हुए पिंटू महतो अचानक नीचे कैसे गिर पड़ा, यह स्पस्ट नहीं हुआ। लिहाजा, निमियाघाट थाना पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक के घर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
Please follow and like us: