LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

आरके महिला काॅलेज में खेल शिक्षिका की मांग हुई पूरी

पूनम कुमारी ने दिया योगदान, देगी खेल का प्रशिक्षण

गिरिडीह। लम्बे अरसे से आरके महिला काॅलेज में विश्वविद्यालय ने पीटीआई (खेल शिक्षिका) की मांग आखिरकार पूरी हो गई। काॅलेज में नई खेल शिक्षिका के रूप में शनिवार को पूनम कुमारी ने अपना योगदन दिया है। इस दौरान खेल शिक्षिका पूनम कुमारी ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता गिरिडीह में लड़कियों को खेल में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रशिक्षित करना है। कहा कि पूर्व में भी काॅलेज की छात्राएं अंतर खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेती रही है, लेकिन उनका मकसद विभिन्न खेलों में काॅलेज को पहला स्थान दिलाना है। गौरतलब है कि विगत वर्षों में बिना खेल शिक्षिका के भी यहां की छात्राएं विश्वविद्यालय स्तर पर विभिन्न खेलों में पुरस्कत होती रही हैं। वहीं काॅलेज के प्राचार्य डाॅ अनूज कुमार ने कहा कि खेल शिक्षिका पूनम कुमारी के द्वारा काॅलेज में छात्राओं को क्रास कंट्री, कबडडी, खो खो, फुटबाॅल, शतरंज, बाॅलीबाॅल, वेट लिफिटंग, बेडमिंटन, योग, टेबल टेनिस, एथलिट, हाॅकी, ताईक्वांडो आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। काॅलेज में खेल शिक्षिका की नियुक्ति से छात्राओं में काफी हर्ष है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons