पीएम आवास योजना शहरी के घटक-04 के लिये हुई आम सभा
कोडरमा। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के घटक-04 के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए कुल 482 लाभुकों की स्वीकृति सरकार के द्वारा प्रदान की गयी है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के घटक-04 हेतु लाभुकों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ करने की कार्रवाई हेतु आदेश प्राप्त हुआ है। प्राप्त निर्देश के आलोक में शुक्रवार को नगर परिषद् झुमरी तिलैया के वार्ड नं 04 में नगर प्रशासक कौशलेश कुमार के द्वारा चयनित लाभुकों के साथ आम सभा का आयोजन किया गया। बताया गया कि लाभुकों को चार किस्तों में 2 लाख 25 हजार रुपये का भुगतान किया जाता है। उन्होंने कहा कि किसी के द्वारा आवास निर्माण के बदले पैसे की मांग की जाती है तो लाभुक कार्यालय में इसकी शिकायत कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के घटक-04 को लेकर नगर परिषद् क्षेत्र के सभी वार्डों में आम सभा का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर प्रबंधक सतीश कुमार, सीएलटीसी निर्मल कुमार दास, अश्विनी कुमार एवं पीएमसी के कर्मी मौजूद थे।