कोडरमा व हजारीबाग रेलवे पुलिस का इचाक बाजार स्थित बबलू एसटीडी में छापा
- ई टिकट के अवैध करोबार से जुड़े मनोज कुमार को किया गिरफ्तार
- टिकट व उपकरण को किया जप्त
कोडरमा। हाजीपुर से धनबाद मंडल को मिली सूचना के आधार पर आईपीएफ कोडरमा, आईपीएफ हजारीबाग रोड व आईपीएफ हजारीबाग टाउन ने संयुक्त टीम बनाकर ई टिकट का कारोबार कर रहे इचाक बाजार स्थित बबलू एसटीडी में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान चंदवारा के रहने वाले दुकानदार मनोज कुमार उर्फ बबलू उम्र 40 वर्ष पिता शिवशंकर प्रसाद मेहता के कंप्यूटर में उसके ईमेल व पर्सनल यूजर से पूर्व की यात्रा के लिए बनाये गये कुल 13 अदद रेलवे का ई टिकट पाया गया। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 23 हजार 668 रूपये है। टिकट बनाने के अवैध कारोबार करने के आरोप में मनोज कुमार को सभी टिकटों व उपकरण के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान उपरोक्त सभी टिकटों के बाबत दुकानदार ने बताया कि सभी टिकट जरूरतमंद यात्रियों के लिए बनाये गये है। जिसके बदले में यात्रियों से प्रति टिकट 500 से 700 रु लिया गया था। मामले को लेकर आरोपी के खिलाफ हजारीबाग रेलवे थाना में 10/2021 दिनांक 01.07.2021 अंडर सेक्शन 143 आरए के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच का भार एसआई रंजय कुमार को सौंपा गया।