LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

हुल दिवस पर पशुपालन विभाग में हुआ परिसंपतियों का वितरण

गिरिडीह विधायक ने लाभार्थियों के बीच बांटी परिसंपत्ति

गिरिडीह। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत बुधवार को जिला पशुपालन कार्यालय में परिसंपतियों का वितरण किया गया। हुल दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा मधुसूदन भगत और तकनीकि पदाधिकारी दामोदर प्रसाद ने किया। इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण वर्ष 2020-2021 के परिसंपतियों का वितरण किया गया। जिसमें राज्य सरकार के 90 फीसदी अनुदान पर जहां 40 दिव्यांग महिलाओं और विधवाओं के बीच बत्तख के चूजे का वितरण किया गया। वहीं बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के बेरगी गांव की लाभार्थी सुनीता कुमारी डीपबोरिंग के लिए मिले अनुदान से अब गौपालन करेगी। सुनीता को अनुदान का 50 फीसदी राशि विधायक सुदिव्य कुमार सोनू द्वारा दिया गया।

समय पर वापस करें वित्तीय सहयोग

परिसंपति वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक सोनू ने कहा कि हर वित्तीय सहयोग सरकार द्वारा एक-एक व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया जाता है। हेमन्त सरकार की हर योजना का उद्देश्य गरीब और मध्यमवर्गीय व्यक्ति के जीवन स्तर सुधारने के लिए है। ऐसे में लाभुक वित्तीय सहयोग लें, तो उसे वक्त पर वापस भी करें। इधर परिसंपति वितरण कार्यक्रम में रीतेश सराक, प्रभाकर, शंकर पांडेय समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons