LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

भाजपा ने आंदोलनकारियों के सम्मान में किया कार्यक्रम

कोडरमा। भारतीय जनता पार्टी कोडरमा जिला के द्वारा 25 जून 1975 को देश में लगाए गए आपातकाल को काला अध्याय मानती हैं। भाजपा ने आपातकाल के विरोध में आंदोलन करने वाले आंदोलनकारियों के सम्मान में शुक्रवार को शिवतारा सरस्वती शिशु मंदिर ब्लॉक रोड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी व संचालन जिला उपाध्यक्ष कार्यक्रम के संयोजक देवनारायण मोदी ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने आपातकाल को काला कानून बताते हुए आंदोलनकारियों के साथ अन्याय और उत्पीड़न की जानकारी दी। जिलाध्यक्ष नीतीश चंद्रवंशी ने कहा कि आपातकाल में लगाकर संचार तंत्र को खत्म किया गया एवं निर्दोष छात्रों पर अत्याचार किया गया। जिला महामंत्री अनूप जोशी ने बताया किन परिस्थितियों में आपातकाल लगा।

इस वजह से लगे आपातकाल

आंदोलनकारियों ने बताया कि 12 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के चुनाव की जीत निरस्त करते हुए राज नारायण को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विजयी घोषित किया। सुप्रीम कोर्ट ने भी 24 जून 1975 को अपने फैसले में इसे बरकरार रखा एवं 6 वर्ष के लिए अयोग्य घोषित होने पर इंदिरा जी ने अपना डिक्टेटरशिप कायम रखते हुए आपातकाल घोषणा कर दी। नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश राम ने आपातकाल के दौरान छात्रों के उत्पीड़न के बारे में बताया। बिहार प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता डॉक्टर राम सागर सिंह ने कहा कि आपातकाल के दौरान अपने अनुभव को साझा किया।

आंदोलनकारियों ने साझा किए अनुभव

आंदोलनकारियों में विष्णु वर्णवाल, मुन्ना सुलतानिया, प्रो वीरेंद्र सिंह, देवेंद्र मेहता, मोहन अम्बष्ठा, महावीर मोदी, रमेश सिंह ने आंदोलन में अपनी भूमिका को बताया और लोकनायक जयप्रकाश नारायण के खाली करो सिंहासन कि जनता आती है नारे का उदघोष किया। वहीं आंदोलनकारियों ने आंदोलन के समय अपनी भूमिका एवं अपनी कार्यशैली को व जेल में बिताए हुए अपने पलों को याद करते हुए अनुभव साझा किया।

ये आंदोलनकारी हुए उपस्थित

कार्यक्रम में आंदोलनकारी मानिकचंद सेठ, प्रो राजेंद्र गांधी, सुभाष जैन, नंदलाल मोदी, सुधीर कुमार वर्मा, राम कुमार वर्णवाल, रामचंद्र पासवान, वीरेंद्र कुशवाहा, प्रदीप शर्मा, सकलदेव सिंह, त्रिवेणी पांडे, मदन मोहन गुप्ता, ईश्वर दयाल वर्णवाल, एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह,मीडिया प्रभारी चन्द्र शेखर जोशी, रमेश हर्षधर, सुभाष मोदी, शशि भूषण प्रसाद, नगर अध्यक्ष किशोर पंडित, महामंत्री संजय शर्मा, इंद्रदेव वर्णवाल, हरि पंडित , रीता लोहानी, सुनीति सेठ, बेबी देवी,सरिता, निरंजन कसेरा, पीयूष शर्मा, राजीव कुमार दास, राकेश शर्मा, नीरज कर्ण, सुमित चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राम नरेश चैधरी ने किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons