तिलैया पुलिस ने पांच साइबर अपराधी को किया गिरफतार
कोडरमा। तिलैया थाना पुलिस ने शुक्रवार को छापामारी कर पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में तिलैया थाना प्रभारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पुलिस अधीक्षक कोडरमा को गुरुवार को आईसीआईसीआई बैंक गली सामंतो पेट्रोल पंप के पीछे शंकर मोदी के मकान में बिहार से आये कुछ युवक के ठहरे होने की गुप्त सूचना मिली थी। एसपी के निर्देश पर शंकर मोदी के घर में छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में पांच लड़का मोबाईल से चैट करते पाये गये। इनलोगों के पास से मोबाईल लेकर खोलकर देखने पर मोबाईल में अज्ञात लोगों का खाता नम्बर एवं लोगों द्वारा भेजे गये पैसा एवं चैटिंग मैसेज भी अंकित पाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी अपराधी लोगों को फेसबुक के माध्यम से चैटिंग कर पहले दोस्त बनाते थे। फिर कुरियर के माध्यम से गिफ्ट भेजने के नाम पर लोगों से पैसा ठगी करने का काम कर रहे थे।
फेसबुक पर विदेशी लड़की बनकर करते हैं ठगी
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि फेसबुक पर विदेशी लड़की के नाम से अकाउंट बनाकर लोगों से चैट करके विदेश से गिफ्ट भेजने के नाम पर कस्टम ड्यूटी के रूप में पैसे की ठगी करते हैं। इनलोगों के पास से बरामद मोबाईल को चेक करने पर एवं इनलोगों के द्वारा बताया गया कि मोबाईल नम्बर 7027960565 के धारक चमन सिंह से 90 हजार रूपया एवं मोबाईल नम्बर 9643855315 के धारक सुर्यकांत मिश्रा से 45 सौ एवं अन्य लोगों से भी रूपया ठगी किये हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध तिलैया थाना कांड सं0- 105/21 धारा 419/420/406 भादवि एवं 66(क्) दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
इसकी हुई गिरफ्तारी
बताया कि पकड़ाये गए अभियुक्तों की पहचान गोराम्बा, थाना सिलाव, जिला नालंदा (बिहार) निवासी सुभाष पाण्डेय के पुत्र सुरज कुमार (18), नारू मुरार, थाना वारसलीगंज, जिला नवादा (बिहार) निवासी स्व कविन्द्र सिंह के पुत्र गौतम कुमार (26), सारसु, थाना अंतरी, जिला गया (बिहार) निवासी संजय सिंह के पुत्र शंभु शंकर (19) शैलेन्द्र सिंह के पुत्र अंकित कुमार (18) व संजय पाण्डेय के पुत्र राजेश कुमार (18) के रूप में हुई है। पुलिस ने स्थल से एंड्रॉयड एवं छोटा मोबाईल, भिन्न भिन्न बैंक का एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं मकान परिसर से दो मोटरसाईकिल जब्त किया है।