मांगो के समर्थन में स्वास्थ विभाग के एमपीडब्लू कर्मी मिले गिरिडीह सिविल सर्जन से, सौंपा मांग पत्र
गिरिडीहः
स्वास्थ विभाग के एमपीडब्लू कर्मियों का शिष्टमंडल बुधवार को गिरिडीह सिविल सर्जन से भेंट कर अपनी मांगो को रखा। एमपीडब्लू कर्मी संघ के अध्यक्ष विनोद वर्मा के नेत्तृव में सिविल सर्जन से मुलाकात किया। और मांगो का समथर््ान पत्र सीएस को सौंपा। शिष्टमंडल में विक्रम शाहाबादी, दुलार कुमार, राजीव रंजन, सुरेन्द्र कुमार, अजीत सिन्हा, महेश वर्मा, विकास आलोक, रविशंकर कुमार, प्रदीप कुमार समेत कई शामिल थे। एमपीडब्लू कर्मियों द्वारा सीएस को सौंपे गए मांग पत्र में रिक्त और स्वीकृत पद इक्कीस सौ पचास को विभाग में समायोजन करने, पांच वर्षो से लंबित पड़े मानदेय की वृद्धि करने समेत अन्य मांगे शामिल थी। कर्मियों ने सिविल सर्जन को मांग पत्र सौंपने के दौरान कहा कि पिछले एक साल से कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार जारी है। और करीब एक साल से एमपीडब्लू कर्मी अपनी सेवा जोखिम में डालकर दे रहे है। इसके बाद भी स्वास्थ विभाग उनकी मांगो को लेकर अब तक गंभीर नहीं हुआ है। ऐसे में एमपीडब्लू कर्मी अपनी मांगो के समर्थन में आंदोलन जारी रखेगें।