LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

थाना प्रभारी ने बलबली गांव में सूरज राणा के घर पर की छापेमारी

छः गैलन (तीन सौ लीटर) अवैध महुआ शराब व तीन बाइक किया जप्त

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के लोकाय थाना अंतर्गत थानसिंगडीह पंचायत के बलबली गांव में सूरज राणा के घर में थाना प्रभारी पप्पू कुमार ने छापेमारी की। छापेमारी कर उन्होंने अवैध महुआ शराब छह गैलन (तीन सौ लीटर) व तीन बाइक मंगलवार को जप्त कर प्राथमिकी दर्ज की है। गुप्त सूचना मिलने पर लोकाय प्रभारी पप्पू कुमार ने पुलिस बल के साथ बलबली गांव पहुंचे और सूरज राणा के घर में छापेमारी की। पुलिस को देखते ही सूरज राणा फरार हो गया। पुलिस ने घर से छह गैलन में भरा अवैध महुआ शराब व तीन बाइक ग्लेमर, सीडी डीलक्स है।


बताया जाता है कि बलबली के जंगल मे भट्ठी संचालक से शराब लेकर छोटे छोटे शराब बिक्रेता के पास बेचा जाता है। बाइक शराब बेचने के काम मंे लाया जाता था। बलबली गांव से नजदीक बिहार सीमा पड़ता है। थानसिंगडीह ओपी थाना होकर बिहार में भी अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से की जाती है। जिसमे कई शराब माफिया सक्रिय है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons