LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीहः शादी नहीं हो रही थी, गांव वाले मारते थे ताना, तो मानसिक रुप से प्रताड़ित युवती ने फांसी लगाकर की सुसाईड

गिरिडीहः
गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बनियाडीह स्थित गांव में रविवार की सुबह 22 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती के सुसाईड किए जाने का कारण फिलहाल सामने नहीं आ पाया है। लेकिन घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार युवती के सुसाईड किए जाने का कारण बेहद आश्चर्यजनक और शर्मनाक बात सामने आया है। लिहाजा, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय युवती का शादी नहीं हो पा रहा था। युवती के कई रिश्ते आएं, लेकिन कहीं दहेज की मांग अधिक रहने के कारण शादी टूट रहा था। तो कई ऐसे रिश्ते भी आएं कि एक बार देखने के बाद युवती को देखने के लिए आने वाले वर पक्ष के लोग शादी से इंकार कर देते। इसे लेकर गांव के ग्रामीण भी युवती को ताना दे रहे थे। इसे युवती मानसिक रुप से काफी परेशान हो चुकी थी। संभवत, इसी कारण युवती ने शनिवार की रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं दुसरे दिन जब युवती ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, तो काफी प्रयास के बाद दरवाजा तोड़ा गया। इस दौरान परिजनों ने देखा कि उनकी बेटी का शव फंदे से झूल रहा है। हालांकि सुसाईड को लेकर जो बातें सामने आ रहा है। उसे लेकर मृतिका ने कोई सुसाईडल नोट नहीं छोड़ा है। वैसे मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम भी इसे इंकार कर रहे है। लेकिन थाना प्रभारी ने यह जरुर कहा कि युवती मानसिक रुप से परेशान जरुर थी। तो दुसरी तरफ गांव में चर्चा भी इसी बात को लेकर था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons