तिसरी प्रखण्ड में 63 लोगांे को दिया गया वैक्सिनेशन
मोबाइल टीम के सहयोग लोगों को दिया जा रहा है टीका
गिरिडीह। वेक्सिनेशन मोबाइल टीम के सहयोग से तिसरी में पांच अलग-अलग स्थानों में 45 से अधिक उम्र के कुल 63 लोगों को कोरोना जैसे जानलेवा बीमारी से बचाव हेतु रविवार को टिका दिया गया। जिसमें तिसरी मुख्यालय में 22, आंगनबाड़ी केंद्र नावाडीह 11, गुमगी में 10, चन्दौरी में 10, खोटो से 10 लोगो को टिका दिया गया।
राजकीय अस्पताल तिसरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवब्रत कुमार ने कहा कि सोमवार से 18 से अधिक उम्र के लोगांे को कोरोना का टीका दिया जायेगा। सलोट बुकिंग किया जा रहा है। तिसरी प्रखण्ड अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्र के लोग सलोट बुकिंग कर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित पुराने प्रखण्ड कार्यालय पहुच कर टिका ले।
Please follow and like us: