LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

सुरक्षित पर्यावरण के लिए सभी को काम करना चाहिए: पूजा

आधी आबादी आगे आई, प्रेरणा शाखा ने लगाए 105 पौधे

कोडरमा। मारवाड़ी युवा मंच की इकाई प्रेरणा शाखा ने विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर 31 मई से चार जून तक अलग-अलग स्थलों पर आम, अमरुद, शरीफा, नीम, अड़हुल, राजा-रानी, सदाबहार आदि के 105 पौधे लगाए। शुक्रवार को सामंतो काली मंदिर, गांधी स्कूल रोड स्थित आकाश योगा परिसर सहित र्क निवास स्थलों के बगान में पौधा रोपन किया गया। काली मंदिर और आकाश योगा केंद्र में बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर पूर्वी शाखा की पूजा अग्रवाल थी।


इस मौके पर उन्होंने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच द्वारा संचालित सुरभि प्रेरणा शाखा समाज सेवा के क्षेत्र में काम कर रही है। आधी आबादी पूरे प्रदेश में जल संरक्षण, पर्यावरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के क्षेत्र में कई कार्य किए हैं। कहा कि सुरक्षित पर्यावरण के लिए काम करना चाहिए। पर्यावरण को अकेला व्यक्ति पूरा नहीं कर सकता। इसके लिए हम सबको आगे आने की जरुरत है।
वहीं प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष प्रीति केड़िया, सचिव दीपिका शर्मा, कार्यक्रम की पीडी दीपा गुप्ता, रजनी अग्रवाल ने कहा कि हाल के दिनों में ऑक्सीजन की कमी देखी गई। इसके लिए प्रत्येक नागरिक की जिम्मेवारी बनती है कि साल भर में पांच-पांच पौधे लगाएं और इसकी देखभाल करें ताकि इसकी कमी को दूर किया जा सके। शहर से गांव तक हरा भरा करने के साथ-साथ बगीचों को बढ़ाने की जरुरत है। पर्यावरण से ही हम हैं और हर किसी को इसके लिए काम करना चाहिए। आखिर मानवता का अस्तित्व प्रकृति पर ही निर्भर करता है।

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष निशा केड़िया, कोषाध्यक्ष श्रेया केड़िया, पूर्व अध्यक्ष काजल गुप्ता, शालू चैधरी, बबीता केड़िया, मिनाक्षी अग्रवाल, रश्मि गुटगुटिया, रश्मि केड़िया, ज्योति शेखावत, समीक्षा अग्रवाल, खुशबू केड़िया, ममता बंसल, प्रीति पचिसिया, नीतू बंसल, योग संघ के आकाश सेठ मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons